Joke 1:
एक बैंक में डाका पड़ा..
जाते-जाते डाकू ने एक आदमी की कनपटी पर पिस्तौल
रखकर पूछा, “क्या तुमने मुझे बैंक लूटते देखा?”
जैसे ही आदमी ने हां कहा डाकू ने उसे गोली मार दी.
अब डाकू संता की ओर मुड़ा और पूछा…
“क्या तुमने मुझे बैंक लूटते देखा है”.
संता ने पास खड़ी अपनी बीवी की तरफ इशारा करते हुए कहा…
संता- मैंने तो नहीं, पर इसने जरूर देखा है!
Joke 2:
एक चोर अमीर आदमी के घर में चोरी करने गया.
तिजोरी पर लिखा था- तिजोरी को तोड़ने की जरूरत नहीं है,
452 नंबर प्रेस करके सामने वाला लाल बटन दबाओ.
जैसे ही बटन दबा अलार्म बजा और पुलिस आ गयी!
जाते-जाते चोर सेठ से बोला- आज मेरा इंसानियत से विश्वास उठ गया है.
Joke 3:
पप्पू शादीशुदा था फिर भी एक कुंवारी लड़की को पटा लिया.
लड़की- क्या तुम फेसबुक चलाते हो?
पप्पू- हम्म मैं तो रोज चलाता हूं.
लड़की बड़े प्यार से बोली- तो रात को ऑनलाइन कब आते हो?
पप्पू दर्द भरे दिल को सहलाकर बोला- बर्तन धोने के बाद.
Joke 4:
मियां बीवी में झगड़ा हुआ..
दूसरे दिन सुबह पति ने अपनी बीवी को दूध
का गिलास दिया.
पत्नी- अपनी गलती का एहसास हो गया?
पति- नहीं, आज नागपंचमी है..
ये ले नागिन दूध पी ले!!
Joke 5:
मैनेजर ने रिटायर होने के बाद पोल्ट्री फार्म खोला
और सभी मुर्गियों को रोज दो अंडे देने का टारगेट दिया.
सभी मुर्गियों ने अपना टारगेट पूरा किया.
लेकिन एक ने सिर्फ एक ही अंडा दिया.
जब बैंक मैनेजर ने उससे
इसका कारण पूछा तो उसने कहा- साहब यह तो टारगेट
के चक्कर में एक अंडा दे दिया है वरना मैं तो मुर्गा हूं.
You may also like
Rajasthan : तिरंगा यात्रा के दौरान जयपुर में शामिल होंगे सीएम भजनलाल शर्मा, अल्बर्ट हॉल चौराहे से...
54 वर्षों बाद आंख से निकला पत्थर, डॉक्टरों की लापरवाही का मामला
बिहार : सुशील मोदी की पत्नी ने विधानसभा चुनाव लड़ने की इच्छा जताई
कन्फेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स ने वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल को पत्र लिखकर अमेज़न और फ्लिपकार्ट पर पाकिस्तानी झंडे की बिक्री...
हार्बर से बाहर नहीं निकल पाए पाकिस्तानी वॉरशिप, ऑपरेशन सिंदूर में 'साइलेंट' रहकर नेवी ने PAK पर ऐसे बनाया प्रेशर